ट्रेवल्स कंपनी की आड़ में पुलिस विभाग में गाड़ियां लगाने का…- भारत संपर्क



बिलासपुर। ट्रेवल्स कंपनी के पार्टनर और केयर टेकर ने मिलकर पुलिस विभाग में गाड़ियां लगाने के नाम पर ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कोनी बिरकोना निवासी चिकन व्यवसायी कन्हैया लाल धीवर समेत दर्जन भर से अधिक लोग इस फर्जीवाड़े के शिकार बने। पीड़ितों ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित कन्हैया लाल धीवर ने बताया कि उनकी पहचान पल्लवी ट्रेवल्स व राधा रानी ट्रेवल्स के पार्टनर व सह मैनेजर किशोर शर्मा से हुई थी। इसके बाद राधा रानी ट्रेवल्स के केयर टेकर रूपेंद्र शुक्ला और उनकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला ने उन्हें समझाया कि पुलिस विभाग में गाड़ियां लगवाने पर अच्छा मासिक किराया मिलेगा। उन्होंने बताया कि बोलेरो के लिए 70 हजार, स्कॉर्पियो के लिए 60 से 90 हजार और इनोवा पर एक लाख रुपए मासिक किराया दिया जाएगा। साथ ही डिपॉजिट भी जमा करवाने की बात कही गई, जो कि एक महीने के किराए के बराबर रखा गया था।
पीड़ितों के मुताबिक, किशोर शर्मा और रूपेंद्र शुक्ला ने ऑनलाइन खाते और नकद माध्यम से लोगों से रकम वसूली। इसके बाद उन्होंने अपनी पसंद की गाड़ियां लोगों से खरीदवाईं। इनमें से कुछ को पुलिस लाइन में लगवाया गया, लेकिन कई वाहनों को उन्होंने निजी उपयोग में ले लिया या लगाए ही नहीं। भुगतान के वादे के बावजूद कई लोगों को पैसा नहीं मिला।
इस फर्जी योजना से कुल मिलाकर 39.64 लाख रुपए की ठगी हुई है। पीड़ितों ने एसएसपी बिलासपुर से शिकायत की, जिसके बाद जांच में आरोप सिद्ध होने पर पुलिस ने ट्रेवल्स कंपनी के पार्टनर किशोर शर्मा, केयर टेकर रूपेंद्र शुक्ला, उनकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।