ट्राइबल और एजुकेशन कर्मचारी अधिकारी को शिक्षाविभाग में…- भारत संपर्क

0

ट्राइबल और एजुकेशन कर्मचारी अधिकारी को शिक्षाविभाग में एकीकृत कर स्थानांतरण नीति में बदलाव की मांग

कोरबा। ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ का आवश्यक बैठक वीआईपी रोड, राममंदिर प्रांगण, रायपुर में बैठक संपन्न हुई। बैठक पश्चात बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षामंत्री की अनुपस्थिति में उनके मूल निवास में ओएसडी राजेश सिंह व शिक्षामंत्री कार्यालय प्रमुख यदु पीए के हाथों ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें शिक्षकों की विशेष मांग ट्राइबल और एजुकेशन कर्मचारी/अधिकारी को केवल एक विभाग “शिक्षाविभाग” में एकीकृत करके स्थान्तरण नीति में बदलाव करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि चूंकि शिक्षाविभाग का स्कूल को केवल एक विभाग किया जा चुका है, परंतु कर्मचारियों को अभी भी अलग अलग रखा गया, जिससे आत्मग्लानि महसूस होती है व स्थानांतरण में असुविधा हो रही है। अतः जो कर्मचारी अपने मूल निवास से विगत 15 से 20 वर्षों तक अपने परिवार से दूर रहकर निरंतर सेवा दे रहे। ऐसे सभी कर्मचारियों को अपने बच्चों व माता–पिता की सेवा हेतु जीवन में एक बार स्थान्तरण का मौका देने हेतु आग्रह किया गया।
जो कि हमारी मांगों को गंभीरता से लेते हुए सहानुभूति पूर्वक शीघ्र समाधान कर आदेश होने की सकारात्मक सूचना दी है। ज्ञापन सौंपे जाने में संघ के प्रांताध्यक्ष प्रीतम कोशले के कुशल नेतृत्व में वेदकुमारी यादव प्रांतीय उपाध्यक्ष, सर्वेश शर्मा सचिव, रामेश्वर साहू कोषाध्यक्ष, प्रताप सिंह कंवर प्रवक्ता, श्रीमती रीना सिन्हा संयुक्त सचिव,अजय जायसवाल संभाग प्रभारी बिलासपुर, कमलेश साहू संभाग प्रभारी सरगुजा,जागेश्वर यादव संभाग प्रभारी बस्तर, के.आर. मल्होत्रा जिलाध्यक्ष कोरबा,रोहिणी सिन्हा जिलाध्यक्ष बालोद, प्रभाकर भास्कर,सुनील सिन्हा,अमर सिन्हा,उमाकत्यानी कोशले, जितेन्द्र साहू,अनिल यादव, डॉ.के.के. सिन्हा, निकिता साहू,अनपूर्णा साहू व तनुप्रिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क