बिना नंबर की 63 वाहनों पर की गई कार्रवाई- भारत संपर्क

0

बिना नंबर की 63 वाहनों पर की गई कार्रवाई

कोरबा। जिले में अपराध नियंत्रण एवं सडक़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट चल रही कुल 63 गाडिय़ों को चिन्हित किया गया। कार्रवाई से पूर्व सभी वाहनों की इंजन व चेचिस नंबर से चोरी या अपराध से संबंधित जानकारी का सत्यापन किया गया एवं संबंधित चालकों से रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा आदि वैध दस्तावेजों की जांच की गई।
जिन गाडिय़ों पर नंबर प्लेट नहीं थी,उनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 55/177 के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई, जिसके तहत 18,900 का समन शुल्क वसूला गया। बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का उपयोग चोरी, लूट, नकबजऩी जैसी आपराधिक गतिविधियों में होने की आशंका अधिक होती है, जिससे उनकी पहचान में कठिनाई होती है। यह अभियान अपराध नियंत्रण की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर स्पष्ट व वैध नंबर प्लेट लगवाएं, सभी वैध दस्तावेज साथ रखें। ट्रैफिक नियमों का पूर्णत: पालन करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क