ब्लैक फिल्म लगी वाहनों पर हुई कार्रवाई- भारत संपर्क
ब्लैक फिल्म लगी वाहनों पर हुई कार्रवाई
कोरबा। एसपी के निर्देश पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने मोडिफाइड साइलेंसर और ब्लैक फिल्म लगी गाडिय़ों के ऊपर कार्रवाई की। मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर वाहन और उनके कागजात चेक किए गए। जिन चार पहिया वाहनों में ब्लैक फिल्म लगी थी उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। औद्योगिक जिला होने के कारण सडक़ पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में कोयला खदान सहित संयंत्रों से भारी वाहनों की आवाजाही होती है, वहीं सडक़ पर दोपहिया, चार पहिया सहित अन्य वाहन भी दौड़ते हैं। जिससे सडक़ हादसे का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। इन हादसों पर अंकुश लगाने पुलिस व प्रशासन प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में थाना चौकी के अलावा यातायात पुलिस भी आए दिन वाहन जांच करते नजर आती है। खासकर पुलिस का फोकस नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के अलावा तीन सवारी चलने वाले, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों पर होता है। इधर चार पहिया वाहनों में काली फिल्म लगाने का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। पुलिस ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों पर कभी कभार कार्रवाई तो करती है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई का असर होते नजर नही आ रहा है। शहरी व उप नगरीय क्षेत्र की सडक़ पर दर्जनों सामान्य व लग्जरी वाहन देखे जा सकते हैं, जिसमे काली फिल्म लगाकर लोग फरर्राटे भरते हैं। इनमें कई वाहन तो ऐसे होते हैं, जिसके भीतर बैठे लोगों को बाहर से पहचान पाना भी मुश्किल होता है। इन वाहनों में यातायात विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड को दरकिनार कर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे वाहनों से सामान्य लोगों की आड़ में असामाजिक तत्व किसी अपराधि कृत्य को अंजाम दे दे, तो बड़ी बात नही होगी। वहीं काली फिल्म लगे वाहन से अनहोनी घटित होती है, तो चालक की पहचान करना भी मुश्किल है, जिसका फायदा हादसे को अंजाम देने वाला उठा सकता है। जिसका खामियाजा पीडि़त परिवार को भुगतना पड़ सकता है। जिस पर अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बॉक्स
सिंबाल स्टेट्स बना नंबर प्लेट
नियमानुसार किसी भी वाहन के नंबर प्लेट में निर्धारित मापदंड में पंजीयन क्रमांक दर्ज करना अनिवार्य होता है, ताकि पंजीयन नंबर के आधार पर पहचान हो सके। इसके विपरीत दोपहिया, चार पहिया सहित भारी वाहनों में भी नंबर प्लेट स्टेट्स सिंबाल बनता जा रहा है। कई ऐसे वाहन देखे जा सकते हैं, जिसमें नंबर प्लेट के ऊपर पदनाम, कार्यालय का नाम या फिर स्लोगन लिखा देखा जा सकता है।