बोर पाइप और घरेलू सामान चोरी करने वाले दो चोर पुलिस के हत्थे…- भारत संपर्क

ग्राम कोरमी सिरगिट्टी में रहने वाले शिवराम धुरी के मकान का दरवाजा तोड़कर चोर प्लास्टिक पाइप और घरेलू सामान चुरा कर ले गए थे, जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए थी । इस चोरी की शिकायत उन्होंने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस चोर की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान उसे सूचना मिली कि सचिन नामदेव नाम का लड़का घरेलू सामान बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। शक के आधार पर पुलिस ने सचिन नामदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गोल मोल जवाब देकर बहलाता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी राजेश धुरी के साथ मिलकर कोरमी से प्लास्टिक बोर पाइप और घरेलू सामान चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक बोर पाइप और घरेलू सामान जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने कोरमी निवासी सचिन सोनवानी और राजेश धुरी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भी ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई है।
error: Content is protected !!