बोर पाइप और घरेलू सामान चोरी करने वाले दो चोर पुलिस के हत्थे…- भारत संपर्क

0
बोर पाइप और घरेलू सामान चोरी करने वाले दो चोर पुलिस के हत्थे…- भारत संपर्क




बोर पाइप और घरेलू सामान चोरी करने वाले दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े – S Bharat News























ग्राम कोरमी सिरगिट्टी में रहने वाले शिवराम धुरी के मकान का दरवाजा तोड़कर चोर प्लास्टिक पाइप और घरेलू सामान चुरा कर ले गए थे, जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए थी । इस चोरी की शिकायत उन्होंने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस चोर की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान उसे सूचना मिली कि सचिन नामदेव नाम का लड़का घरेलू सामान बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। शक के आधार पर पुलिस ने सचिन नामदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गोल मोल जवाब देकर बहलाता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी राजेश धुरी के साथ मिलकर कोरमी से प्लास्टिक बोर पाइप और घरेलू सामान चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक बोर पाइप और घरेलू सामान जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने कोरमी निवासी सचिन सोनवानी और राजेश धुरी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भी ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क