थाना चकरभाठा व हिर्री माइंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में…- भारत संपर्क



बिलासपुर (06 मई 2025) – चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत आओ संवारे कल अपना अभियान के तहत थाना चकरभाठा क्षेत्र के हिर्री माइंस मैदान में आज से बच्चों के लिए निःशुल्क ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर 06 मई से 30 मई 2025 तक प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर का उद्घाटन नगर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमती रशमीत कौर चावला द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को नशामुक्ति, साइबर फ्रॉड और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मोबाइल की लत से बच्चों को दूर रखने और खेलों के माध्यम से सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी चकरभाठा श्री उत्तम साहू, आरक्षक श्री सतपूर्ण जांगड़े, हिर्री माइंस क्लब के DGM श्री सोमनाथ सिंह व श्री रंजीत सिंह, कोच श्री श्रीनिवास नायर, श्री अब्दुल शकीर, श्री राजेंद्र चंद्र व श्री वीरेंद्र सहित ग्राम छतौना की सरपंच श्रीमती राधिका राकेश कौशिक एवं पंचगण उपस्थित रहे।

यह शिविर बच्चों को खेल के माध्यम से अनुशासन, स्वास्थ्य और समाज के प्रति जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों का मानना है कि इस प्रकार के शिविर बच्चों को मोबाइल व नशे से दूर रखने में सहायक सिद्ध होंगे।
Post Views: 4
