चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी- भारत संपर्क
चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी
कोरबा। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने नियमितीकरण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली कंपनी प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दी है।छत्तीसगढ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के अनुसार कि वर्ष 2024 में संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन किया था। इसके अलावा अन्य मांगें भी लंबित है। एक साल बाद भी किसी मांग पर अमल नहीं किया गया है। छत्तीसगढ इसलिए विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर चार चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। 19 सितंबर को प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।