*जिले के विभिन्न ग्रामों से आये महिलाओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया…- भारत संपर्क

0
*जिले के विभिन्न ग्रामों से आये महिलाओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया…- भारत संपर्क

 

 

जशपुर नगर ।जिले में आज विभिन्न ग्रामों से आए महिलाओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा मोटिवेट किया है ।इस दौरान भारत सरकार के नये कानून भारतीय न्याय संहिता-2023 के बारे में भी अवगत कराया गया, हमर बेटी, हमर मान कार्यक्रम के तहत् महिला प्रकोष्ठ द्वारा लगातार किया जा रहा है जागरूक, थाना तुमला क्षेत्र की 02 महिलाओं की समस्या का समक्ष में सुनकर त्वरित निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।आज दिनांक 16.02.2024 को जिले के महिला प्रकोष्ट कार्यालय जशपुर में जिले के विभिन्न ग्रामों से आये महिलाओं को पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा उनके अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी देकर प्रोत्साहित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि उनके साथ किसी प्रकार का शारीरिक/मानसिक प्रताड़ना होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना में सूचित करें, पुलिस सदैव आपके साथ है। महिला अपनी सुनवाई के लिये सखी सेंटर, महिला सेल एवं अन्य न्यायालय में जाकर शिकायत दर्ज करा सकती है। कार्यक्रम के दौरान थाना तुमला क्षेत्र की 02 महिलाओं की समस्या का समक्ष में सुनकर त्वरित निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।

➡️भारत सरकार के नये कानून में महिलाओं को व्यापक अधिकार दिया गया है, जो महिलाओं के अधिकार को अपना पक्ष रखने में मजबूती प्रदान करता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मानव तस्करी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये कहा गया कि- *”आपके ग्रामों में बाहरी व्यक्ति के द्वारा अधिक पैसा मिलने का प्रलोभन देकर काम कराने हेतु बाहर ले जाता है, इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना में देवें, उनके बहकावे में नहीं आवें।*”

➡️महिलाओं एवं बालिकायें समाज की नींव है, उपस्थित महिलाओं को शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा गया कि सभी अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये, शिक्षा से हम बेहतर जीवन जीने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील किया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना का सहभागी न बनें, न ही अपराधों को छुपाने का प्रयास करें। समाज में व्याप्त अंधविष्वास जैसे-टोनही प्रताड़ना, झाड-फूंक न कराकर तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल जाने हेतु जागरूक किया गया। उपस्थित महिलाओं को नषा के दुष्परिणाम, सर्पदंश, पाॅक्सो एक्ट, ऑनलाइन ठगी, सायबर अपराध के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। उपस्थित महिलाओं को वरिष्ठ अधिकारी, कंट्रोल रूम एवं थाना/चौकी का संपर्क नंबर वितरित किया गया।

➡️कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क. श्री चंद्रशेखर परमा, महिला सेल की निरीक्षक आशा तिर्की, उ.नि. सरिता तिवारी, रीडर मुकेश झा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क| पटना: हॉस्टल में बम बना रहे थे छात्र, लीक हो गई बात और आधी रात पहुंच गई…| Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ‘ऑफिस तो आना पड़ेगा’, मिला ऐसा जवाब कि…| शराब से तौबा क्यों कर रहे हैं अमेरिका के लोग? 90 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब हो… – भारत संपर्क