*व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क

जशपुरनगरः जमीन खरीदने के लिए घर में रखे 42 लाख रूपये नगदी की चोरी के मामले में पुलिस ने अपराध पंजिबद्व कर जांच शुरू कर दिया है। मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। कुनकुरी के व्यवसायी जंबु कुमार जैन ने कुनकुरी पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि वे काफी समय से अपने व्यवसाय के लिए जमीन खरीदने की योजना बना रहे थे। बीते दिनों एक जमीन का सौदा तय हुआ था। इस सौदे के लिए उन्होनें अपने कमरे के वार्डरोब में एक काले रंग बैग में 42 लाख रूपये नगद रखा हुआ था। 5 मार्च को जब वे रूपये निकालने के लिए अपना वार्डरोब खोला तो रूपयों से भरा हुआ बैग गायत था। इस पूरे मामले में पीड़ित व्यवसायी ने अपने दुकान में कार्यरत कर्मचारी संजय यादव पर संदेह जताया है। पीड़ित का दावा है कि इससे पहले 20 दिसंबर 2024 को भी उनके घर से एक लाख 84000 रूपये नगदी की चोरी हुई थी। मामला उजागर होने पर संजय की मां ने रूपये लौटा दिया था। इसलिए उन्होनें पुलिस में शिकायत नहीं की थी। 42 लाख रूपये गायब होने के बाद उन्होनें संजय से पूछताछ की थी। लेकिन इस बार संजय ने चोरी से साफ इंकार कर दिया है। मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 406,380 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व कर मामले की जांच शुरू कर दी है।