*मयाली शिव महापुराण कथा के लिए 5 जिलों के 36 प्रशासनिक अधिकारियों की लगी…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जिले के मयाली में स्थित विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की प्राकृतिक प्रतिकृति के सानिध्य में 21 से 27 मार्च तक सात दिवसीय शिव कथा का आयोजन किया गया है। इसमें देश के प्रसिद्ध अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा श्रद्वालुओं शिव कथा का वाचन करेगें। मयाली में इन दिनों आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यहां भारी संख्या में श्रद्वालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ओर आयोजन समिति पंडाल, टेंट के साथ पार्किंग, पेय जल, प्रसाधन की व्यवस्था करने में दिन-रात एक किये हुए हैं।इसी कड़ी में कमिश्नर ने 5 जिलों के 36 प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी वहां लगाई है, जो वहां की व्यस्था बनाए रखने में अपना कर्तव्य निभाएंगे।