व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर…- भारत संपर्क

0

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप

कोरबा। जिले में सिविल लाईन थाना क्षेत्र के आरपी नगर फेज 2 में एक बदमाश दिनदहाड़े एक घर में घुसकर सास-बहू से लूट की कोशिश करने लगे। वही महिलाओं के गले में चाकू रखकर पैसे की मांग करने लगा। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू जब्त कर लिया गया है।बताया जा रहा हैं की मकान मालिक की निहारिका क्षेत्र में एक कम्प्यूटर दुकान है। उक्त मकान में दोपहर को बहू और सास प्रेमलता घर पर मौजूद थीं। तभी एक युवक मेन गेट खोलकर अंदर कमरे में घुस गया। वह मोबाइल पर बात कर रही सास के गले में चाकू रखकर पैसे मांगने लगा। वह अपने बेटे को बीमार बताकर पैसे की मांग कर रहा था। डरी-सहमी सास को देख बहू बाहर आई और उसने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाश ने उसके गले में भी चाकू अड़ा दिया। इस दौरान सास का मोबाइल चालू था। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर में घुसकर आरोपी को पीछे से पकड़ लिया। वही इस बीच-बचाव के दौरान बहू की उंगली में चोट आई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान खरसिया के नाभांठा निवासी के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि कथित आरोपी को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…