नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क



बिलासपुर में साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी कुंदन कुमार राजवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आरोपी कुंदन कुमार राजवाड़े, पिता राजाराम राजवाड़े, उम्र 27 वर्ष, निवासी चर्चाकोल, बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छ.ग.) को दिनांक 17.05.2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनसीआरबी, नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट संख्या 138094971 के आधार पर कार्यवाही की गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तकनीकी शाखा दिल्ली द्वारा संचालित सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के तहत प्राप्त रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से अश्लील वीडियो का प्रसारण किया था। उक्त वीडियो इंद्रजीत कॉम्प्लेक्स, रविदास नगर, बिलासपुर से वायरल किया गया था, जो आरोपी के मोबाइल नंबर 6261958997 से जुड़ा पाया गया।
आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर बैकुंठपुर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने स्वयं ही नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल किया था। आरोपी के इस कृत्य के संबंध में थाना सिटी कोतवाली में धारा 67-बी आईटी एक्ट एवं धारा 15(2) पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक गोकुल जांगड़े, नुरुल कादिर एवं धीरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।
बिलासपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री शेयर न करें तथा ऐसा करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
Post Views: 5
