सड़क पार कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार की माजदा की चपेट में आकर…- भारत संपर्क

0

सड़क पार कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार की माजदा की चपेट में आकर मौत, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में चोटिया चौक के समीप सड़क पार कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को स्वराज माजदा के चालक ने रॉन्ग साइड वाहन चलाकर चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिनपुरी निवासी बलजोर श्याम 42 वर्ष पिता रघुवीर सिंह श्याम सोमवार को अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर किसी काम से जा रहा था। हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,उसमें स्पष्ट है कि किस तरह से सड़क पर भारी वाहन चालक मनमानी करते हैं। सुबह करीब 11:15 बजे बाइक सवार चोटिया चौक को पार कर रहा था कि इसी दौरान स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 04 पी 2645 के चालक ने तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी साइड छोड़कर मोटर साइकिल को सीधे चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार बलजोर श्याम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले स्वराज माजदा के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aishwarya Rai: ‘फिजिक्स टीचर को इंप्रेस करना चाहती थीं ऐश्वर्या…’ जब सहेली ने… – भारत संपर्क| तारबाहर क्षेत्र में धारदार हथियार के साथ तीन बदमाश…- भारत संपर्क| मैच हारे लेकिन ब्रेट ली ने जीत लिया सभी का दिल, छोटे फैन के साथ ऐसे की मुला… – भारत संपर्क| Viral: स्लीपर में ऐसे होता है रिजर्व सीट पर कब्जा, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग| अफगानिस्तान में चोरी-छिपे महिलाएं चला रही थी सैलून, तालिबान ने छापा मार की कार्रवाई – भारत संपर्क