गणेश पंडाल के पास गाली-गलौच और मारपीट करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क



बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गणेश पंडाल के पास मारपीट और गाली-गलौच की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लोहे का चाकू बरामद किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
प्रार्थी श्याम रजक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहल्ले के गणेश पंडाल के पास बैठने के दौरान सानू उर्फ प्रशांत महंत व उसके साथियों ने गाली-गलौच की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का और लाठी-डंडे से मारपीट की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रशांत महंत (उम्र 19 वर्ष), निवासी नूतन चौक ईएम आवास कॉलोनी, सरकंडा को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर एक नग लोहे का चाकू बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 जोड़ी है।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि असामाजिक गतिविधियों और अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।