हादसे में बस चालक सहित सवारी घायल- भारत संपर्क

0



हादसे में बस चालक सहित सवारी घायल

कोरबा। कटघोरा क्षेत्र में ट्रक का अचानक से ब्रेक लगाने से बस क्षतिग्रस्त हो गई और सवारियों के घायल की खबर है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी रिपोर्ट बस चालक की पत्नी ने थाने में दर्ज कराई है। घटना चार अप्रैल की है। सरकंडा बिलासपुर निवासी विकास सिंह सोनी तीन अप्रैल को रात लगभग 10.30 अंबिका बस क्रमांक सीजी 15 एबी 1593 में सवारी लेकर बिलासपुर से अंबिकापुर के निकला था। चार अप्रैल रात लगभग 12.30 बजे रजकम्मा टोलनाका के पास सुतर्रा रापाखर्रा के पास मोड़ में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएच 6777 के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। इससे बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक विकास सहित अन्य सवारी घायल हो गए।

Loading






Previous articleकार्रवाई नहीं होने से हेलमेट नहीं लगा रहे बाइकर्स, सडक़ की बजाय ट्रैफिक नियम कागजों तक सीमित
Next articleकोटपा एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई पर उठे सवाल, छोटे दुकानदारों पर सितम बड़ों पर करम

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…