हरदीबाजार गाँव की जमीन पर सर्वे की तैयारी, आकस्मिक स्थिति से…- भारत संपर्क
हरदीबाजार गाँव की जमीन पर सर्वे की तैयारी, आकस्मिक स्थिति से निपटने बल उपलब्ध कराने लिखा गया पत्र
कोरबा। एसईसीएल दीपका खदान के लिए अधिग्रहित हरदीबाजार गाँव की जमीन पर सर्वे की तैयारी चल रही है। ग्रामीण पहले से इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं अब प्रशासन ने सर्वे के दौरान आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए महिला व पुरुष बल उपलब्ध कराने एएसपी कटघोरा को पत्र लिखा है। ग्रामीणों ने इसे लेकर भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन को पहले उनकी मांगें पूरी करनी चाहिए।
एसडीएम पाली की ओर से अधिग्रहित क्षेत्र में सर्वे को देखते हुए एएसपी कटघोरा को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा है कि एसईसीएल दीपका परियोजना के लिए ग्राम हरदीबाजार की अधिग्रहित भूमि एवं भूमियों पर रिहायशी परिसंपत्तियों के सर्वे किया जाना है। एसईसीएल दीपका परियोजना के लिए वर्ष 2004 और वर्ष 2010 में ग्राम हरदीबाजार की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस भूमि और इस स्थित परिसंपत्तियों का सर्वे एसईसीएल की ओर से कराया जाना है। सर्वे कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थित निर्मित हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार पुरुष व महिला पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने कहा गया है।