उरगा-चांपा हाईवे पर उड़ रहा धूल का गुबार- भारत संपर्क

0



उरगा-चांपा हाईवे पर उड़ रहा धूल का गुबार

कोरबा। उरगा-चांपा हाईवे पर धूल का गुबार उड़ रहा है।कोरबा की ओर से हाईवे की एंट्री पॉइंट पर 100 मीटर की सडक़ 3 साल बाद भी नहीं बन पाई। धूल का गुबार उडऩे से सडक़ भी नजर नहीं आता है। इसकी वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से रोज 3 हजार वाहन आवाजाही करते हैं। 630 करोड़ की लागत से बन रही फोरलेन सडक़ का काम एंट्री पॉइंट पर रुका हुआ है। यहां की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया ही 3 साल बाद पूरी नहीं हो सकी है। इसके आगे से ही बिलासपुर से उरगा के बीच बन रही इकोनामिक कॉरिडोर की फोरलेन सडक़ गुजर रही है। जिसकी वजह से 24 घंटे यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। धूल उड़ाने के कारण कई बार लोग भारी वाहनों से टकरा चुके हैं। एनएचएआई का कहना है की जमीन मिलने पर सडक़ बनाने में समय नहीं लगेगा, लेकिन यहां लोग 3 साल से परेशान हैं।

Loading






Previous article5 वर्ष की सेवा पश्चात पदोन्नति के लिए पात्र, परस्पर मिलन समारोह कार्यक्रम में बोले चेट्टी
Next articleएसईसीएल कर्मियों ने आवागमन कराया बंद, लगा रहा जाम, ड्यूटी जाने वाले मार्ग पर दौड़ रहे भारी वाहन, भारी नाराजगी

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि तीन सड़कों के विस्तार के लिए 185 करोड़ 96…- भारत संपर्क| iPhone 13 हुआ 16 हजार रुपये सस्ता, अभी खरीदने में है फायदा – भारत संपर्क| IPL 2025 के बीच बदलना पड़ा बड़ा नियम, BCCI के फैसले से राहत की सांस लेंगी 7… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय- भारत संपर्क| *स्थानांतरित कर्मचारी के नवीन पदस्थापना में जॉइन ना करने पर होगी कार्रवाई-…- भारत संपर्क