अपने ही सवारियों से झपटमारी करने वाले ई-रिक्शा चालक को…- भारत संपर्क


बिलासपुर।
सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार दो वारदातों को अंजाम देकर फरार हुए झपटमार ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने डिस्काउंट रेट पर दवा दिलाने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाया और मौका पाकर सोने की चैन तथा नगदी रकम पर हाथ साफ किया था। पुलिस ने आरोपी से झपटे गए सोने की चैन और नगदी रकम कुल 30 हजार रुपये बरामद कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पहली घटना हरिमॉडल स्कूल के पीछे शंकरजी मंदिर के पास की है। अमृतलाल गुप्ता, निवासी राजकिशोर नगर, पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे। तभी एक नीले रंग का ई-रिक्शा चालक उनके पास आया और बातचीत करते हुए शुगर-बीपी की बीमारी का बहाना बनाकर उनके शरीर को छूने लगा। इसी दौरान उसने गले में पहनी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया।
इसी प्रकार दूसरी घटना शाम करीब 6 बजे रामाधार साहू, निवासी वीआईपी सिटी, राजकिशोर नगर के साथ हुई। वे दवा खरीदने मेडिकल स्टोर जा रहे थे। लोयला स्कूल रोड, स्वर्ण कॉम्प्लेक्स के पास वही नीले रंग का ई-रिक्शा चालक उनके पास आया और बातचीत में उलझाकर कहा कि वह डिस्काउंट रेट में दवा दिलवा देगा। इसी दौरान जैसे ही रामाधार साहू जेब से दवा पर्ची निकाल रहे थे, तभी उनकी जेब में रखे 17 हजार रुपये नकद भी बाहर आ गए। मौका पाकर रिक्शा चालक नकदी झपटकर फरार हो गया। भागते समय पीड़ित ने उसके रिक्शा का नंबर CG 10 BG 5970 देख लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
दोनों घटनाओं पर प्रार्थियों की शिकायत पर धारा 304 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय हुई और संदिग्ध नीले रंग के ई-रिक्शा की खोजबीन की जाने लगी।
27 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध ई-रिक्शा चालक मोपका चौक के पास घूम रहा है। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया।
आरोपी से बरामदगी
पूछताछ में आरोपी ने पहले गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने दोनों वारदातों को कबूल कर लिया। आरोपी ने अमृतलाल गुप्ता से छीना गया सोने का चैन और रामाधार साहू से छीनी गई 17 हजार रुपये नगद रकम बरामद कराई।
आरोपी का परिचय और न्यायिक रिमांड
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप सोनी पिता जगदीश सोनी (36 वर्ष), निवासी रामायण चौक, चांटीडीह, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से जब्त सामानों को वाजिब शुमार कर कार्रवाई पूरी की और न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश कर दिया।
पुलिस की सराहना
झपटमारी के दोनों मामलों का महज 12 घंटों में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने पर सरकंडा पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है। पुलिस का कहना है कि शहर में इस तरह की वारदात करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।