पीएम आवास में रोजगार सहायक पर 31 लाख से ज्यादा के गबन का…- भारत संपर्क



बिलासपुर, 2 सितम्बर 2025/कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियादें सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम उड़ांगी के रोजगार सहायक पर लगभग 159 पीएम आवास हितग्राहियों से मनरेगा मजदूरी की राशि का गबन किये जाने की शिकायत हुई। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में आमागोहन निवासी धनेश्वरी सूर्यवंशी ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके पति की जनवरी 2024 मंे मौत हो गई। उन्होंने ग्रामीण बैंक खोंगसरा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कराया था। लगभग डेढ़ साल बाद में बीमा राशि उन्हें नहीं मिल पाई है। बैंक प्रबंधन द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को उनका आवेदन सौंपते हुए इसका समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बछालीखुर्द के सरपंच ने अपने ग्राम में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए आवेदन दिया। क्रेडा विभाग को इसका सर्वे कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत उड़ागी के पीएम आवास के हितग्राहियों ने रोजगार सहायक पर मजदूरी की राशि का गबन किये जाने की शिकायत करते हुए जांच एवं राशि दिलाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि 150 हितग्राहियों के लगभग साढ़ेे 31 लाख की राशि फर्जी मस्टर के जरिए निकाल खा लिये हैं। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को उनका ज्ञापन सौंपते हुए जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गिरधौना निवासी महिला किसान श्रीमती कामिनी साहू ने स्वतः नामांतरण के अंतर्गत प्राप्त भूमि की ऋण पुस्तिका नहीं मिलने की शिकायत की। तखतपुर एसडीएम को इस पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा खिलावन पटेल ने खूंटाघाट जलाशय के मस्तुरी विकासखण्ड के अंतिम छोर पर स्थित गांवों में पानी नहीं पहुंचने की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के ईई को उनका ज्ञापन सौंपते हुए हर संभव कार्रवाई के निर्देश दिए। बिल्हा के ग्राम बिटकुली निवासी यश कुमार दिवाकर ने तालाब में अपने पिता की मृत्यु होने के एक वर्ष बाद भी मुआवजा राशि नहीं मिलने की जानकारी देते हुए सहायता की मांग की। कलेक्टर ने उनका आवेदन एसडीएम बिलासपुर को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मल्हार सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष ने अपने पुत्र का कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी पर लगा लेने की शिकायत जनदर्शन में की गई। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए संयुक्त पंजीयक को निर्देश दिए। बेलगहना तहसील के ग्राम करही कछार के ग्रामीणों ने शिवम हास्पिटल के संचालक द्वारा लगभग 10-12 एकड़ भूमि पर कब्जा कर विक्रय करने की शिकायत करते हुए ज्ञापन दिए। कोटा एसडीएम को प्रकरण की जांच करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल एवं निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनी। लगभग 80 लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिए।
