मेडिकल दुकान में फर्जी पेमेंट मैसेज दिखाकर ठगी करने वाला…- भारत संपर्क




बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने मेडिकल दुकान से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तन्मय देवांगन (25 वर्ष), निवासी सूर्या विहार सरकंडा, ने दवाई और मेडिकल सामान खरीदने के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर 1700 रुपए की ठगी की थी।
घटना 21 जुलाई को हुई, जब प्रार्थी चन्द्रकांत साहू की दुकान से आरोपी ने वेट मशीन और शुगर स्ट्रिप खरीदी। भुगतान के लिए उसने यूपीआई का फर्जी मैसेज दिखाया, लेकिन बाद में पता चला कि रकम खाते में नहीं आई।
शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में तन्मय ने स्वीकार किया कि उसने खर्चे के लिए पैसे जुटाने के मकसद से मोबाइल में प्रैंक ऐप डाउनलोड कर फर्जी पेमेंट मैसेज तैयार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वनप्लस 9 मोबाइल जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) व आईटी एक्ट 66(डी) के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया।
पुलिस का कहना है कि डिजिटल पेमेंट से जुड़ी ठगी रोकने के लिए दुकानदारों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
Post Views: 11