पूर्व परिचित महिला को घर बुलाकर उसे बेहोश कर उसके साथ…- भारत संपर्क

महिला को छलपूर्वक बेहोश कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने वाला फरार आरोपी अंततः पकड़ा गया। पीड़ित महिला अपने पति और बच्चों के साथ रायपुर में रहती थी, जहां उनके पड़ोसी सीताराम मीणा और सुनील श्रीवास्तव से उनकी अच्छी जान पहचान थी। कुछ दिनों बाद सीताराम मीणा और सुनील श्रीवास्तव का बिलासपुर ट्रांसफर हो गया। पूर्व परिचित होने की वजह से दोनों ही महिला को बिलासपुर घूमने आने को अक्सर कहते थे। पिछले साल 2024 की जनवरी में महिला अपने परिचित सुनील श्रीवास्तव और सीताराम मीणा के घर घूमने आई थी। यह दोनों सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा में किराए का कमरा लेकर रहते थे।
रात करीब 9:30 बजे सबने खाना खाया। इस दौरान पता नहीं दोनों ने महिला के खाने में ऐसा क्या मिला दिया कि महिला बेसुध होकर सो गई। अगले दिन जब सुबह उसकी नींद खुली तो उसने खुद को दूसरे कमरे में असहज पाया।
संदेह होने पर उसने सीताराम मीणा और सुनील श्रीवास्तव से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ने ही रात में उसकी बेहोशी का फायदा उठाते हुए उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था। इसकी शिकायत तुरंत पुलिस में की गई। पुलिस ने विवेचना के बाद सुनील श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन सीताराम मीणा तब से फरार था।
अब पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी सीताराम मीणा अपने साथी सुनील श्रीवास्तव से मिलने बिलासपुर आया है। मौका देखते ही पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा। बलात्कार का आरोपी सीताराम मीणा, उम्र 40 वर्ष देवपुर राजस्थान का रहने वाला है।
Post Views: 6