250 मरीजों के निःशुल्क स्वास्थ जांच एवं दवा वितरण शिविर का…- भारत संपर्क

0
250 मरीजों के निःशुल्क स्वास्थ जांच एवं दवा वितरण शिविर का…- भारत संपर्क

जैन मेडिकल स्टोर्स एवं मंगलम हेल्थ फैमिली क्लीनिक आजाद चौक मंगला बिलासपुर के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में निःशुल्क दावा वितरण, शुगर, बीपी,हीमोग्लोबिन , न्यूरोपैथी, बीएमडी,यूरिक एसिड ,रक्त एवं पेशाब जांच के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श मरीजों एवं उनके परिवारजनों को उपलब्ध कराया गया ।

शिविर के दौरान डॉ निकिता जैन ( आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं डायरेक्ट मंगलम हेल्थ फैमिली क्लीनिक), डॉ हेमांग अग्रवाल ( वरिष्ठ मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ घनश्याम यादव( आयुर्वेद विशेषज्ञ,निरोगी काया क्लीनिक) ,डॉ रोशन सिंह, डॉ प्रिय जाधव , डॉ रविंद्र मरावी ने अपनी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की। शिविर की आयोजक श्रीमती शुभम जैन संचालक जैन मेडिकल ने बताया कि ऐसे शिविर का आयोजन वो पिछले वर्षों से कर रहे हैं एवं आगे भी करते रहेंगे । विभिन्न दावा कंपनियों के दवा प्रतिनिधियों द्वारा अपनी निःशुल्क दवाइयां एवं जांचे मरीजों को उपलब्ध करा कर शिविर में अमूल्य योगदान प्रदान किया गया ।


Post Views: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jio 599 Plan: 12 OTT और 1000 GB डेटा, Jio के इस सस्ते प्लान की कीमत सिर्फ 599… – भारत संपर्क| चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 17 में से 13 खिलाड़ियों का करियर खत्म, चैंपियन ब… – भारत संपर्क| CISF Constable Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, सीआईएसएफ में निकली…| नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| वैलेंटाइन डे पर चमकेगा चेहरा, इन ट्रेंडी मेकअप ट्रिक्स को आजमाएं