रक्षाबंधन पर गुंडागर्दी, लोहे का भुजाली लहराने वाला युवक…- भारत संपर्क

0
रक्षाबंधन पर गुंडागर्दी, लोहे का भुजाली लहराने वाला युवक…- भारत संपर्क






बिलासपुर। सीपत थाना पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन ग्राम जांजी में नशे की हालत में लोहे का भुजाली लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से हथियार जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त 2025 को मोबाइल फोन के जरिए मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम जांजी बस स्टैंड के पास एक युवक हाथ में लकड़ी के हैंडल वाला लोहे का भुजाली लेकर गुंडागर्दी कर रहा है। वह नशे की हालत में लोगों को गाली-गलौज कर धमका रहा था। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी की पहचान गौरव वर्मा (26 वर्ष), पिता स्व. कार्तिक वर्मा, निवासी ग्राम जांजी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से लकड़ी के हैंडल वाला लोहे का भुजाली बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक सहेत्तर कुर्रे और प्रधान आरक्षक प्रफुल सिंह का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि त्यौहार के माहौल में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी और शांति भंग करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Post Views: 5



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPSC 2024: टॉप-50 में 44 बने IAS, सिर्फ 1 बना IPS, देखें इस साल vs पिछले साल का…| ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में 2 साल बाद मुकाबला, इंटरनेशनल क्रिकेट में नए स्… – भारत संपर्क| रायगढ़ ब्रेकिंग: रात को निकले… सुबह खून से लथपथ मिले शव! सुनील इस्पात के दो मजदूरों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *बच्चों ने पेड़ पौधों और जवानों को राखी बांधकर दिया संदेश, देव पब्लिक स्कूल…- भारत संपर्क| ईंट-पत्थर फेंकने वाले पर कार्रवाई नहीं, शिक्षक ने मांगी…- भारत संपर्क