श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव के…- भारत संपर्क

बिलासपुर (सरकंडा): सुभाष चौक स्थित श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भक्तों ने रुद्राभिषेक और पूजन में भाग लिया।
मंदिर में प्रातः 5:00 बजे से महा रुद्राभिषेक की शुरुआत हुई, जो अगले दिन प्रातः 5:00 बजे तक लगातार चला। रात्रि में चार पहर रुद्राभिषेक पूजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अभिमंत्रित रुद्राक्ष का नि:शुल्क वितरण किया गया, जो सुबह 5:00 बजे से लगातार जारी रहा। इस रुद्राक्ष महोत्सव में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे और बड़ी संख्या में भक्तों ने रुद्राक्ष ग्रहण किया।
विशेष रूप से प्रयागराज से पधारे ब्राह्मणों द्वारा श्री महारुद्राभिषेक संपन्न कराया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
महोत्सव के सफल आयोजन में मंदिर समिति और भक्तों का विशेष सहयोग रहा।
Post Views: 6