पति को छोड़ने से इंकार करने पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट,…- भारत संपर्क



बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पति से अलग होने से इंकार करने पर गर्भवती महिला को उसके मायके पक्ष ने ही पीट दिया। बीच-बचाव करने आए सास-ससुर को भी चोटें आईं। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
मिनोचा कॉलोनी, बाजपेयी कैसल निवासी सृष्टि सूर्यवंशी की शादी मई 2024 में अविनाश सूर्यवंशी से हुई थी। शादी के बाद ससुराल में ननद से हुए विवाद को लेकर सृष्टि के माता-पिता और चाचा शादी तोड़कर दूसरी जगह रिश्ता करना चाहते थे। लेकिन सृष्टि ने इसका विरोध किया।
सृष्टि इस समय गर्भवती है। आरोप है कि मायके पक्ष उस पर गर्भपात का दबाव बना रहा था। समाज की बैठक में यह मामला सामने आने के बाद सृष्टि का मायके आना-जाना भी बंद हो गया था।
इसी को लेकर 31 अगस्त की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उसकी मां चंद्रकली डोंगरे, पिता सुरेश डोंगरे और चाचा दिनेश डोंगरे घर पहुंचे और सृष्टि, उसके पति, सास व ससुर से मारपीट की। सभी को चोटें आईं। इस दौरान आरोपी सास का मोबाइल फोन भी छीन ले गए।
पुलिस ने मामले में चंद्रकली, सुरेश और दिनेश डोंगरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।