नाबालिग को भगाकर उसके साथ बलात्कार करने वाला युवक रायपुर से…- भारत संपर्क



प्रेम जाल में फंसाकर युवक नाबालिग किशोरी को भगाकर ले गया। मोपका क्षेत्र में रहने वाली साढे 16 साल की किशोरी अचानक कहीं गायब हो गई। उसने घर में भी इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। परिजनों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि इसका प्रेम संबंध किसी युवक के साथ था और शंका जताई गई कि वही उसे भगाकर ले गया है। इसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी।
पुलिस को जानकारी हुई कि गायब नाबालिग किशोरी का कुचेना बस्ती, कुसमुंडा कोरबा निवासी 28 वर्षीय संतोष साहू के साथ कथित प्रेम संबंध है। पुलिस आरोपी का लोकेशन ढूंढते हुए रायपुर पहुंच गई, जहां दोनों पति-पत्नी की तरह साथ में रह रहे थे। पूछताछ में नाबालिग किशोरी ने बताया कि इस दौरान युवक ने उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध भी बनाए हैं, जबकि वह नाबालिग है । पुलिस ने संतोष साहू पर अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिग किशोरी को परिवार के सुपुर्द किया गया है।
अगर दोनों सचमुच एक दूसरे से प्यार करते हैं तो प्रेमिका के बालिग होने का इंतजार करना था। इसी गलती की वजह से संतोष की जिंदगी तबाह हो गई।