माता कर्मा जयंती पर साहू समाज की 25 मार्च को शोभायात्रा सहित…- भारत संपर्क

0

माता कर्मा जयंती पर साहू समाज की 25 मार्च को शोभायात्रा सहित अन्य आयोजन

 

कोरबा। माता कर्मा सेवा समिति कोरबा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति माता कर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन 25 मार्च को किया जाना समिति के पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया है।

माता कर्मा सेवा समिति ने समाज के सभी लोगों को सपरिवार सादर आमंत्रित करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए समाज के लोग उत्साह से जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए माता कर्मा सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार साहू ने बताया कि दोपहर 2 बजे शोभायात्रा सीतामढ़ी से आरंभ होगी जो पुराना बस स्टैण्ड, पावर हाउस रोड, टी.पी.नगर, घंटाघर तक पहुचेगी। घंटाघर से यह शोभायात्रा कर्मा नृत्य के दल के साथ पदयात्रा करते हुये सुभाष चौक निहारिका में पहुंचेगी।

नेताजी सुभाष चौक में लगभग 4:30 पर माता कर्मा की पूजा एवं आरती के पश्चात शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत अभिनंदन होगा। इसी मध्य माता कर्मा की प्रेरणादायक जीवनी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे और इसी के मध्य भोग – प्रसाद वितरण किया जायेगा।

माता कर्मा सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार साहू द्वारा आरंभ किए गए इस कार्यक्रम की लगातार सराहना साहू समाज के वरिष्ठजनों ने की है। विगत वर्ष नेताजी सुभाषचंद्र चौक में इस आयोजन की धूम रही। जिले से साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने सभी से इस कार्यक्रम में अपनी अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए ये जगह है बेस्ट, करें ट्रिप प्लान| कंबोडिया तक फैले साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश, आरोपी…- भारत संपर्क| इतना कौन जीरो पर आउट होता है? न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बना नया पाकिस्त… – भारत संपर्क| मां से की चिकनी-चुपड़ी बातें, फिर कहा- अपनी बेटी को भेज दो मेरे पास… राज … – भारत संपर्क| बिहार में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन, समर्थन देने पहुंचे लालू यादव, तेजस्वी…