कोनी हाईवे रोड पर निर्माण के बाद भी सड़क पर बिखरे रेत से…- भारत संपर्क



सड़क दुर्घटनाओं में हर दिन लोगों की जान जा रही है , बावजूद इसके लापरवाही खत्म होती नहीं दिख रही। सड़क के किनारे पड़े निर्माण सामग्री अक्सर दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं। निजी निर्माण के दौरान भी ऐसी सामग्री सड़कों पर बिखरी रहती है जिससे आने- जाने वालों को परेशानी होती है । खासकर दो पहिया वाहन सवार इससे अधिक प्रभावित होते हैं। कई मर्तबा इस पर कार्यवाही करते हुए निर्माण सामग्रियों को जप्त भी किया गया।
यह भी देखा जाता है कि सरकारी निर्माण के बाद भी इस तरह की लापरवाही बरती जाती है। बिलासपुर- कोनी मार्ग पर बिलासा ताल के बाद पास निर्माण कार्य के बाद सड़क पर ही रेत आदि निर्माण सामग्री पड़ी हुई है। बारिश होने कारण से रेत फैल कर सड़क तक पहुंच गई है और इसने सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। हाईवे होने की वजह से यहां से गुजरने वाले दो पहिया वाहन इस रेत की वजह से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं, जिससे किसी की भी जान जा सकती है। इस क्षेत्र में कई शैक्षणिक संस्थान होने से बच्चे भी दो पहिया वाहनों से यहां से गुजरते हैं, जिनके दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका गहरा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता बिंदु सिंह कछवाह ने इस मुद्दे पर स्थानीय जोन कमिश्नर से भी तीन दिन पहले बात की थी और उन्होंने इसे हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन हमेशा की तरह सरकारी अधिकारी के वायदे जुमले साबित हुए और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
कई बार नगर निगम के कर्मचारी शहर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर रखी निर्माण सामग्रियों को जप्त कर लेती है। ऐसा नियम भी है, तो फिर क्या यह नियम सरकारी कामकाज पर प्रभावी नहीं है ? यह सवाल उठना लाजिमी है, या फिर शायद जिम्मेदार लोगों को किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा है।