सरकंडा पेट्रोल पंप से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी हुआ…- भारत संपर्क

0
सरकंडा पेट्रोल पंप से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी हुआ…- भारत संपर्क

सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप से मोबाइल चोरी के मामले को सरकंडा पुलिस ने महज दो दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अतुल यादव को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया मोबाइल बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग ₹12,000 बताई जा रही है।

विजय साहू (उम्र 42 वर्ष), निवासी बघवा मंदिर के पास, सीपत चौक, सरकंडा, ईश्वर पेट्रोल पंप में कार्यरत है। दिनांक 16 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 4:30 बजे वह पेट्रोल भरते समय अपने मोबाइल को पेट्रोल मशीन के पास रखकर कार्य कर रहा था। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने आए। पीछे बैठा युवक चुपचाप उतरकर मशीन के पास रखा मोबाइल चोरी कर भाग निकला।

प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज की मदद से संदिग्ध की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अतुल यादव (उम्र 19 वर्ष), निवासी नूतन चौक, सरकंडा मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा है।

सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दबिश दी गई। टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए संदेही अतुल यादव को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने मोबाइल चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी ओम कपाड़िया के साथ मिलकर यह चोरी की थी।

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया मोबाइल बरामद कर उसे विधिवत ज़ब्त किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब आरोपी के साथी की तलाश में भी जुट गई है।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क