अंडरग्राउंड खदान में फंदे पर लटकी मिली कर्मी की लाश,मृतक के…- भारत संपर्क

अंडरग्राउंड खदान में फंदे पर लटकी मिली कर्मी की लाश,मृतक के जेब से मिला सुसाइड नोट
कोरबा। एसईसीएल बांकीमोंगरा कोयला खदान में एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 48 वर्षीय तुलसीदास के रूप में हुई है। वह एसईसीएल कॉलोनी गजरा में रहता था।शुक्रवार को सेकंड शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान तुलसीदास ने अंडरग्राउंड खदान के एक कोने में रस्सी से फांसी लगा ली। जब अन्य कर्मचारी काम से बाहर निकल रहे थे, तब उन्हें शव दिखा। उन्होंने तुरंत एसईसीएल प्रबंधन और बांकीमोंगरा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस को दो किलोमीटर पैदल चलकर खदान के अंदर जाना पड़ा। शव का पंचनामा करने के बाद उसे बाहर निकाला गया। मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट मिला। नोट में उसने लिखा कि वह बीपी और शुगर से पीडि़त था। बीमारी से परेशान होने के कारण यह कदम उठाया। उसने अपने परिवार से माफी भी मांगी।
तुलसीदास अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ रहता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।