विवाह करने का सपना दिखाकर युवती की अस्मत लूटने वाला आरोपी…- भारत संपर्क



सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का परिचय प्रभात चौक चिंगराज पारा निवासी 27 वर्षीय कान्हा कौशल उर्फ कान्हा यादव से था, जो कभी युवती को प्रेम तो कभी शादी करने का झांसा देकर तो कभी दबाव बनाकर शारीरिक शोषण करता रहा। लंबे समय तक उस युवती ने कान्हा द्वारा विवाह करने का इंतजार किया लेकिन उसे समझ आ गया कि कान्हा तो सिर्फ उसका शारीरिक शोषण कर रहा है जिसके बाद युवती ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बलात्कार के आरोप में कान्हा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । यह कार्रवाई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के 12 घंटे के भीतर की।
Post Views: 7