एसईसीएल प्रबंधन और कुसमुंडा पुलिस के संयुक्त प्रयास से की गई…- भारत संपर्क

एसईसीएल प्रबंधन और कुसमुंडा पुलिस के संयुक्त प्रयास से की गई बेरिकेटिंग, इमली छापर चौक में राहगीरों को जाम से निजात दिलाने की कवायद
कोरबा। कोरबा कुसमुंडा फोरलेन सडक़ लगभग लगभग बन जाने के बावजूद भी लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। कोरबा की ओर से आने वाले भारी वाहन इमलीछापर चौक के पास बाईं व दाईं ओर से आवाजाही कर रहे हैं। जिस वजह से इमली छापर चौक में लगातार जाम लग रहा है। ऐसे में कोरबा की ओर जाने वाले कोयला लोड भारी और हल्के वाहन लगातार यहां जाम में फंस रहे हैं। आमजनों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन और कुसमुंडा पुलिस के संयुक्त प्रयास से बीते गुरुवार की शाम मुख्य मार्ग कंक्रीट की बेरिकेटिंग की गई। यह बेरिकेटिंग निर्माणधीन ओवरब्रिज के ढलान के पास फोरलेन सडक़ के दाईं ओर दो स्थानों पर कंक्रीट बेरियर लगाकर की गई। जिससे अब कोरबा की ओर से आने वाले भारी वाहन अपनी साइड को छोड़ दूसरे साइड नहीं जा पाएंगे। इसके अलावा कोई भारी वाहन इमली छापर चौक पर गलत साइड से एंट्री करते पाया जाता है तो कुसमुंडा पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जाएगी, वहीं एसईसीएल रोड सेल विभाग द्वारा उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा। इमलीछापर चौक पर भारी वाहनों की मनमानी की वजह से लगातार जाम लगता है। फिलहाल इस व्यवस्था से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।