लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क

0
लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क

बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जब लूट और चोरी के मामलों में फरार चल रहे दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सरकंडा थाना क्षेत्र और सीपत थाना क्षेत्र में लूट और वाहन चोरी की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।

लूट और चोरी के मामलों में शामिल आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी प्रिंस राज उर्फ जानू (29 वर्ष, तिफरा बछेरापारा, थाना सिरगिट्टी) एवं डूमर रंधारी (45 वर्ष, घाटपुरा, थाना कोसामुंडा, जिला नवरंगपुर, उड़ीसा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की फिराक में राजकिशोर नगर क्षेत्र में घूमते मिले, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

लूट के बाद हुए थे फरार, 3 मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल, एक सोने का लॉकेट, लूटे गए मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 50,000 रुपये आंकी गई है।

2 विधि से संघर्षरत् नाबालिग भी शामिल
इस पूरे घटनाक्रम में पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें दो विधि से संघर्षरत् नाबालिग भी शामिल हैं। प्रिंस राज और डूमर रंधारी गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार एवं सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

सरकंडा पुलिस की इस त्वरित एवं सक्रिय कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क