बिलासपुर में फेसबुक पर लाइव आकर महिला ने किया खुदकुशी का…- भारत संपर्क

रविवार को फेसबुक पर लाइव आकर महिला ने खुदकुशी का ऐलान किया, जिससे हंगामा मच गया। बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग मैग्नेटो मॉल के पास स्थित सांई दरबार के बाजू वाली गली में रहने वाली प्रियंका सिंह ने फेसबुक लाइव आते हुए सनसनी खेज खुलासा किया कि उनके मकान के बगल में नागू राव का मकान है, जिसमें किराए में रहने वाला पप्पू यादव पिछले 4 सालों से उनका जीना हराम किए हुए हैं। महिला का आरोप है कि पप्पू यादव लगातार उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करता है ।

प्रियंका सिंह बताया कि पप्पू यादव की इस हरकत में समर्पण क्लीनिक का संचालक डॉक्टर अजीत मिश्रा, हाई कोर्ट एडवोकेट दीप्ति शुक्ला, उसका पति अनिल शुक्ला, साईं दरबार का पुरोहित और उसका बेटा, श्री राम ज्वेलर्स का मालिक विवेक अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल पूरा साथ देते है। महिला ने बताया कि यह सभी लोग नागू राव की छत पर आकर अपने कपड़े उतार कर उसे अश्लील इशारे करते हैं । महिला ने यह भी कहा कि पिछले 26 फरवरी को इन्हीं लोगों ने बिजली ऑफिस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिली भगत कर प्रियंका सिंह को उनकी बेटियों समेत घर पर जला देने की साजिश की थी। प्रियंका सिंह का यह भी कहना है कि पप्पू यादव और उसके साथी रोजाना उसके घर पर पत्थर बाजी करते हैं।
प्रियंका सिंह का यह भी कहना है कि वह पिछले 4 सालों से प्रताड़ना झेल रही है, जिस कारण पिछले 3 साल से वह सो नहीं पाई है। इन लोगों के अत्याचार से तंग होकर महिला ने खुदकुशी का ऐलान किया। इसके बाद तारबाहर पुलिस तुरंत उनके घर पहुंच गई लेकिन तब तक महिला ने फांसी लगा ली थी। किसी तरह फंदे से उतार कर पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई है। वहीं पुलिस ने कहा है कि प्रियंका सिंह ने जिन-जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं सब की जांच की जाएगी और आरोप सत्य पाए जाने पर सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो।






