यदुनंदन नगर तिफरा में सनातन संस्कृति की स्थापना के लिए किया…- भारत संपर्क

यदुनंदन नगर तिफरा बिलासपुर में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में बहनों के द्वारा हिंदू समाज के बच्चो को वैदिक संस्कार सीखने के उद्देश्य से स्प्ताहिक बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया है।
बहनों के आग्रह पर हिंदू परिवार के अभिभावक अपने बच्चो को मंदिर स्वयं लेकर पहुंचे।
हिंदू समाज के बड़े बुजुर्गो ने बहनों के इस कार्य को सराहा। साथ ही किसी भी चीज की अवश्यता होने पर निसंकोच बोलने का निवेदन किया।
समाज में पढ़े लिखे लोग ऐसी योजनाओं के साथ सभी जगहों पर ऐसी विचार के साथ कार्य करेंगे तो समाज में बहुत सी ब्यापत बुराइयों का सर्वनाश स्वतः हो जायेगा
निकट भविष्य में इस वैदिक संस्कार शाला को नियमित करने का प्रयास किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को स्वाति सिंह ,योगिता राव , जी भावना राव (क्षत्रीय), श्रेजल विश्वकर्मा, भूमि गुप्ता के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
error: Content is protected !!