कुप्रथाओं और अंधविश्वास को लेकर किया गया जागरूक- भारत संपर्क
कुप्रथाओं और अंधविश्वास को लेकर किया गया जागरूक
कोरबा। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा डॉ नरेंद्र दाभोलकर की शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। अमन नगर दर्री में चमत्कार के पीछे का विज्ञान विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कायक्रम में चिट फण्ड, जादू टोना के पीछे छिपे विज्ञान का विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से दर्शाया गया।
बताया गया कि संविधान द्वारा अपने धर्म को मानने का अधिकार प्रदत्त है, परन्तु कुछ लोग धर्म की आड़ में लोगों को मूर्ख बनाते है और उनका गलत फायदा उठाते हैं। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की संयुक्त सचिव निधि सिंह ने पानी से आग लगाना, पर्ची से मन की बातों को बताना जैसी सामान्य हाथ की सफाई को जादू का नाम कैसे दिया जाता है, उसके विज्ञान को प्रयोग करके दिखलाया। उन्होंने बताया कि सर्पदंश की स्थिति में बैगा के पास नहीं जाना है। जिला अस्पताल जाना है, तत्काल इलाज कराना है और कोई महिला टोहनी नहीं होती जैसे विषयों पर महिलाओं के साथ चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रुखसार, कमलेश दास महंत, सना, हसीना, पूजा श्रीवास ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम में महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रूचि दिखाई