सादगी से भगवान परशुराम जी का प्रागट्य पर्व मनाने का लिया गया…- भारत संपर्क

0
सादगी से भगवान परशुराम जी का प्रागट्य पर्व मनाने का लिया गया…- भारत संपर्क

रायपुर -: विप्र सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की मासिक बैठक आज रायपुर के श्री महामाया देवी मंदिर परिसर में संपन्न हुई.
बैठक की जानकारी प्रदान करते हुये संगठन की प्रदेश सचिव श्रीमती अर्चना दीवान ने बताया कि आगामी 29 अप्रैल मंगलवार को हमारे आराध्य विप्र शिरोमणि भगवान श्री परशुराम का अवतरण दिवस मनाया जायेगा.

बैठक में भगवान श्री परशुराम प्रागट्योत्सव के आयोजन के संबंध में उपस्थित सहयोगियों को जानकारी देते हुये संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला “पराशर” ने कहा कि विगत 22 अप्रैल ‌को राष्ट्र के मुकुट कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पहली बार धर्म के नाम पर देश के विभिन्न प्रांतों के निवासी हिन्दुओं को उनके परिवार के सामने मारकर अत्यंत घृणित कृत्य किया गया है जो कि संपूर्ण भारत देश के लिये असहनीय एवं पीड़ादायक है. व्यक्तिगत रूप से ना सही लेकिन संगठन परिवार राष्ट्र के‌ निवासी इन शोकाकुल परिवारों के दुःख में हम बराबर के सहभागी हैं अतः इस वर्ष भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस पर भगवान श्री परशुराम जी की पूजा आरती के अतिरिक्त पूर्व में प्रस्तावित अन्य गतिविधियों को स्थगित कर प्राकट्य पर्व को पूर्ण सादगी से मनाया जायेगा. दोपहर को भगवान श्री परशुराम ‌जी की पूजा आरती के पश्चात सायंकाल‌ किसी भी देव स्थल में दीपक प्रज्वलित कर पहलगाम घटना में शहीद लोगों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए इन आतंकी घटनाओं को सदैव के लिये खत्म करने के लिये भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को सदैव मजबूत बनाये रखने की प्रार्थना की जायेगी.

इस अवसर पर संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पं.शैलेन्द्र रिछारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष पं.विवेक दुबे, प्रदेश संयुक्त सचिव पं.सजल तिवारी, कोषाध्यक्ष पं.दीपक शुक्ला, श्रीमती कालिंदी उपाध्याय, श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती प्रीति तिवारी, श्रीमती संध्या उपाध्याय, पं. श्रीकांत तिवारी, पं.उमाकांत तिवारी, पं.विजय पांडेय, पं.गौरव मिश्रा सहित अनेक संगठन सहयोगी उपस्थित थे.


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा…’ पहलगाम हमले पर हिना खान के… – भारत संपर्क| UP Board 10th-12th Results: सुल्तानपुर के आदर्श का कमाल, जिले का नाम किया रोशन| क्या Window और Split AC की भी होती है Expiry डेट? कब तक कर सकते हैं यूज – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, नही तो हो सकता है नुकसान