बंसोड़ मोहल्ले में कच्चा मकान बनाकर रहने वाले 87 परिवारों को…- भारत संपर्क

0
बंसोड़ मोहल्ले में कच्चा मकान बनाकर रहने वाले 87 परिवारों को…- भारत संपर्क






बिलासपुर- सरकंडा के इंदिरा विहार के पास कच्चा मकान बनाकर झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले 87 परिवारों को खुद का पक्का मकान मिलने जा रहा है,नगर निगम द्वारा इन परिवारों का व्यावस्थापन पक्के मकान में किया जा रहा है,इसके लिए इमलीभाटा में तीन ब्लाॅक का नया आवास बनाया गया है। इसके साथ ही शहर की एक और बेशकीमती शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त होने जा रही है। 

   दरअसल इंदिरा विहार के बाजू में बंधवापारा शुरू होने के पहले लगभग पौन एकड़ शासकीय जमीन में लोग अवैध रूप से कब्जा करके झुग्गी झोपड़ी बना लिए है,जिसे बंसोड़ मोहल्ले के नाम से जाना जाता है। इन सभी परिवारों को झुग्गी झोपड़ी से निजात दिलाकर प्रशासन प्रधानमंत्री आवास में व्यावस्थापन करने जा रही है। सड़क किनारे शासकीय जमीन में कब्जा इस क्षेत्र में व्यवस्थित विकास और पानी निकासी में बहुत बड़ी बाधा है। इन परिवारों को पक्का मकान मिलने से बहुत बड़ी राहत मिलेगी,बारिश और ठंड के मौसम में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगा और जीवन स्तर में बदलाव आएगा।

7 दिवस के भीतर दस्तावेज जमा करने के निर्देश

नगर निगम द्वारा इन सभी परिवारों को आज नोटिस जारी कर प्रधानमंत्री आवास में मकान आबंटित करने की जानकारी दी गई है। जिसमें लिखा गया है कि 7 दिन के भीतर निगम कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करें जिसमें राशन कार्ड आधार कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल है और पीएम आवास में मकान आबंटन प्राप्त करें। इससे पहले भी इन परिवारों को निगम ने नोटिस जारी किया था पर किसी ने भी दस्तावेज जमा नहीं किया है। निगम ने नोटिस देते हुए कहा है कि 7 दिवस के भीतर दस्तावेज जमा नहीं करने और पक्का मकान आबंटन नहीं लेने पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ में बॉबी देओल क्यों बने लीड? डायरेक्टर ने कर दिया खुलासा – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड आता था घर, दादी का दखल बर्दाश्त नहीं हुआ तो पोती ने कर दी हत्या….. – भारत संपर्क| 75% सब्सिडी, उन्नत बीज…मखाना किसानों की होगी बंपर कमाई, नीतीश सरकार ने…| बंसोड़ मोहल्ले में कच्चा मकान बनाकर रहने वाले 87 परिवारों को…- भारत संपर्क| *दादा दादी नाना नानी ने याद किया अपना बचपन* *देव पब्लिक स्कूल में…- भारत संपर्क