मजदूरी मांगने पर डंडे से पिटाई- भारत संपर्क
मजदूरी मांगने पर डंडे से पिटाई
कोरबा। उरगा क्षेत्र के ग्राम उमरेली में मजदूरी मांगने पर मजदूर से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में राजमिस्त्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम उमरेली भाठापारा मंदिर चौक के पास राजेश सुर्यवंशी रहता है। मजदूरी करता है। वह राजमिस्त्री नवरतन के साथ काम करता है। गुरुवार को वह मजदूरी मांगने के लिए गया था। पीड़ित का आरोप है कि नवरतन ने 50 रुपए दिया और रुपए मांगने पर आरोपी ने डंडे से पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में मारपीट का केस दर्ज किया है।