Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद – भारत संपर्क


Google Play Store FeaturesImage Credit source: Freepik/File Photo
हर कोई Google Play Store को ऐप डाउनलोड करने का जरिया समझता है लेकिन प्ले स्टोर इससे भी बहुत कुछ ज्यादा आपको ऑफर करता है. आधी जनता को इस बात की सही जानकारी तक नहीं है कि गूगल प्ले स्टोर क्या-क्या किया जा सकता है? यह आपको खतरनाक ऐप्स से बचा सकता है और उन्हें बेहतर ढंग से मैनेज करने में भी आपकी मदद कर सकता है.
नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद
गूगल प्ले स्टोर में Google Play Protect नाम का एक टूल दिया गया है जो डिवाइस को खतरनाक ऐप्स से बचाने के लिए स्कैन करता रहता है, भले ही चाहे आपने प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड न किया हो. स्कैन के दौरान कुछ भी संदिग्ध मिलने पर ये आपको तुरंत अलर्ट करता है. अगर आप खुद से स्कैन करना चाहते हैं तो Google Play Store ओपन करें, राइट साइड में दिख रही प्रोफाइल आइकन पर टैप करें, आपको प्ले प्रोटेक्ट नाम से ऑप्शन दिख जाएगा.
सभी डिवाइस पर ऐप्स सिंक की सुविधा
अगर आपके पास एक ही Google अकाउंट से जुड़े कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स हैं तो आप ऐप इंस्टॉलेशन को अपने आप सिंक्रोनाइज कर सकते हैं. इसके लिए आप Sync ऐप्स टू डिवाइस ऑप्शन की मदद ले सकते हैं, इस सीक्रेट फीचर के जरिए आप अपने टीवी, फोन, टैबलेट पर बिना अलग से ऐप डाउनलोड किए ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं.
Bulk App Management
अब डिवाइस को साफ करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है, क्योंकि Google Play Store आपको एक साथ कई ऐप्स अन-इंस्टॉल करने की सुविधा देता है. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद राइट साइड पर प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा, यहां आपको Manage apps & device ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन को चुनने के बाद आप अपने डिवाइस से एक-साथ कितने भी ऐप्स को अन-इंस्टॉल कर सकते हैं, इसका मतलब आपको एक-एक ऐप को अन-इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी.
दूर बैठे फोन में इंस्टॉल होगा ऐप
नए ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने Android फोन की जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर में उसी आईडी से साइन इन करें जो आपके फोन में चल रही है, इसके बाद जब आप किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए उसे खोलेंगे तो आपको Install on More Devices ऑप्शन दिखेगा. जैसे ही आप इसऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपसे पूछा जाएगा कि आप किस डिवाइस पर ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं.