खदान के हैवी ब्लास्टिंग से दहशत में लोग, शिकायत के बाद भी…- भारत संपर्क

0

खदान के हैवी ब्लास्टिंग से दहशत में लोग, शिकायत के बाद भी प्रबंधन नहीं गंभीर

कोरबा। गेवरा खदान में ब्लास्टिंग कम होने का नाम ले रहा है। प्रतिदिन दोपहर को खदान के हैवी ब्लास्टिंग से लोग दहशत में है। लोगों का कहना है कि ब्लास्टिंग से ऐसा लगता है कि कही घर ही न गिर जाए, अनेकों बार हैवी ब्लास्टिंग को कम करने एसईसीएल गेवरा के अधिकारियों को पत्राचार व फोन के माध्यम से समस्या से अवगत करया गया है। इस दौरान आश्वान दिया जाता है। लेकिन चर्चा करने के बाद भी ब्लास्टिंग कम होने का नाम नहीं ले रहा, ब्लास्टिंग कम करने के बजाय और बड़ा दिया जाता है। इस कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ब्लास्टिंग के बाद उडऩे वाली काली धूल से पूरा गांव तक पहुंच रही है। गांव की सडक़ और घर-आंगन के फर्श पर काली धूल की परत जम रही है। एक दिन पहले दोपहर लगभग 3 बजे हुई ब्लास्टिंग के धूल का ग़ुबार देख लोग डर गए। लोगों नजर आसमान की ओर थी। आसमान ब्लाटिंग के बाद काली धूल से काला हो गया। साथ में राखड़ की वर्षा हो रही है। यह लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क