खदान के हैवी ब्लास्टिंग से दहशत में लोग, शिकायत के बाद भी…- भारत संपर्क

0

खदान के हैवी ब्लास्टिंग से दहशत में लोग, शिकायत के बाद भी प्रबंधन नहीं गंभीर

कोरबा। गेवरा खदान में ब्लास्टिंग कम होने का नाम ले रहा है। प्रतिदिन दोपहर को खदान के हैवी ब्लास्टिंग से लोग दहशत में है। लोगों का कहना है कि ब्लास्टिंग से ऐसा लगता है कि कही घर ही न गिर जाए, अनेकों बार हैवी ब्लास्टिंग को कम करने एसईसीएल गेवरा के अधिकारियों को पत्राचार व फोन के माध्यम से समस्या से अवगत करया गया है। इस दौरान आश्वान दिया जाता है। लेकिन चर्चा करने के बाद भी ब्लास्टिंग कम होने का नाम नहीं ले रहा, ब्लास्टिंग कम करने के बजाय और बड़ा दिया जाता है। इस कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ब्लास्टिंग के बाद उडऩे वाली काली धूल से पूरा गांव तक पहुंच रही है। गांव की सडक़ और घर-आंगन के फर्श पर काली धूल की परत जम रही है। एक दिन पहले दोपहर लगभग 3 बजे हुई ब्लास्टिंग के धूल का ग़ुबार देख लोग डर गए। लोगों नजर आसमान की ओर थी। आसमान ब्लाटिंग के बाद काली धूल से काला हो गया। साथ में राखड़ की वर्षा हो रही है। यह लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Summer Skin Care: गर्मियों में फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?| आज के दिन ही क्रिकेट ने खोया था महान बल्लेबाज, जानिए क्या है 25 फरवरी का इतिहास| WPL 2025: एलिस पेरी ने 835 रन ठोक रचा इतिहास, बना डाला ये तूफानी रिकॉर्ड – भारत संपर्क| हाइपर इमोशनल हो जाता हूं… पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाते वक्त रो पड़े सोनू… – भारत संपर्क