खदान के विरोध के नाम पर अंबिकापुर में बाहरी उपद्रवियों को…- भारत संपर्क

0
खदान के विरोध के नाम पर अंबिकापुर में बाहरी उपद्रवियों को…- भारत संपर्क

अम्बिकापुर : सुरगुजा जिले मे राजस्थान सरकार की खदान के लिए जमीनी कार्यवाही करने गई पुलिस पर कल रात से ही इकठ्ठा किए गए कुछ तत्वों ने हमला बोल दिया । हालांकि पुलिस की संयमित प्रतिक्रिया के चलते मामला संभल गया ।

उल्लेखनीय है की रायपुर स्थित तथाकथित अभियानकारी समय समय पर सरगुजा जिले मे बाहरी लोगों को लाकर स्थानीयों और सरकार के विरुद्ध उपद्रव कराते रहते है । साथ ही कुछ चुने हुई तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया मे महंगे इंफ्लुएंसर द्वारा विकास विरोधी बातों को फैलाते रहते है ।

कल रात से ही पास के बिलासपुर और कोरबा जैसे जिले से दंगाइयों को बुलाकर सुरगुजा मे आज अफरातफरी मचाकर तैयारी कर ली गई थी जिसमे आज महिलाओ को आगे कर अभद्र भाषा का उपयोग कर पुलिस को उकसाया गया और पीछे से पथराव कर दिया गया । इसके चलते पुलिस को चोटें आनी शुरू हुई पर जैसा की अनेक विडिओ मे देखा गया है पुलिस ने संयम बरतते हुए दंगाइयों की हरकतों को अनदेखा कर सरकारी काम मे बाधा ना पहुंचाने के लिए अनेक बार बिनती की । पुलिस आसूचना के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व हथियार लेकर घूम रहे है ।

इस दौरान एक दंगाई को धकामुक्की के दौरान लगी चोट को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का नतीजा बताते हुए कुछ पेशेवर तत्वों ने सोशल मीडिया मे और व्हाट्सप्प द्वारा स्थानीय पत्रकारों को गुमराह करने का भी प्रयास किया है । साथ ही पथराव मे घायल पुलिसकर्मीयों को अस्पताल ले जाने मे कुछ उपद्रवियों ने रुकावटे खड़ी करने का प्रयास किया । जिसके कारण पुलिस के एक दस्ते को लाठी चलानी पड़ी है । स्थानीय प्रशासन ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए शांति बनाए रखने के लिए बाहरी लोगों को अपने जिले मे लौट जाने के लिए अपील की है ।

हाल ही मे सरगुजा मे राजस्थान की सरगुजा स्थित केते इक्स्टेन्शन खदान को मिले भारी समर्थन के बाद विदेशी चंदे से लैस संगठन और भी आक्रामक हो गया है । राजस्थान सरकार को सरगुजा मे तीन खदाने आवंटित है जिसमे से सिर्फ पीईकेबी खदान 2013 से कार्यरत है जिसके चलते जिले मे करीब 10,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा हुए है । स्थानीयों ने अनेक बार जिला और राज्य प्रशासन को बाहरी लोगों द्वारा राजस्थान की खदानों का विकास और अबाधितरूप परिचालन को रोकने के प्रयास के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क