सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं, ऐसे करें चुटकियों में पता – भारत संपर्क

0
सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं, ऐसे करें चुटकियों में पता – भारत संपर्क
सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं, ऐसे करें चुटकियों में पता

Mobile Authentication Tricks

जब भी सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते हैं तो एक डर हमेशा रहता है कि कहीं फोन चोरी का तो नहीं है. ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. कैसे पता किया जाए कि फोन चोरी का है ये सही है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको बताएंगे कि आप एक मैसेज में कैसे पता कर सकते हैं कि फोन चोरी का है या नहीं. इसके लिए आपको बस एक छोटा सा प्रोसेस फॉलो करना होगा.

कैसे चेक करें फोन चोरी का है या नहीं?

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपने फोन में ये छोटा सा काम करना होगा. इसके लिए सबसे पहले फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं. यहां पर 14422 नंबर डायल करें और मैसेज में KYM और फोन का IMEI नंबर टाइप करें. ये आपको फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट सेक्शन मिल जाएगा. अब मैसेज सेंड कर दें. सरकार की तरफ से आपके फोन की डिटेल्स सामने आ जाएगी. लेकिन अगर डिटेल्स नहीं आती है और ये फोन चोरी का है तो ब्लैक लिस्टेड का मैसेज आएगा. ये नंबर आईफोन और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस में काम आएगा.

सेकेंड फोन खरीदते टाइम रखें ध्यान

सेकेंड हैंड फोन खरीदना एक स्मार्ट और बजट-फ्रेंडली फैसला हो सकता है, लेकिन अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाए तो नुकसान भी हो सकता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि सेकेंड हैंड फोन खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

  1. फोन का IMEI नंबर चेक करें. IMEI नंबर से आप पता कर सकते हैं कि फोन चोरी का तो नहीं है. आप चाहें तो *#06# और दोनों सिम स्लॉट्स का IMEI नोट कर के इस वेबसाइट पर डालकर वैरिफाई कर सकते हैं. आपको पता चल जाएगा फोन ब्लैकलिस्टेड है या नहीं.
  2. फोन की बॉडी और स्क्रीन को चेक कर सकते हैं. स्क्रीन टूटी हुई, स्क्रैच वाली तो नहीं है. किनारे, कैमरा लेंस, चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर और बटन ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, जरूर चेक करें.
  3. फोन कम से कम 15-20 मिनट तक चार्ज करके देखें कि बैटरी चार्ज हो रही है या नहीं. बैटरी हेल्थ चेक करना बेहद जरूरी है. अगर iPhone है तो Settings में जाएं और Battery पर क्लिक करें. इसके बाद Battery Health में जाकर बैटरी स्टेट्स चेक कर सकते हैं.
  4. कैमरा और ऑडियो चेक करें. फ्रंट और रियर कैमरा दोनों से फोटो खींचें और वीडियो बनाएं. माइक में बोलकर रिकॉर्डिंग करके देखें और स्पीकर से आवाज सुने.
  5. iCloud/Google अकाउंट लॉगआउट है या नहीं. फोन Factory Reset किया गया होना चाहिए. नेटवर्क और कनेक्टिविटी टेस्ट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क| गोढ़ी में शराबबंदी की मांग हुई तेज, ग्रामीणों व जन…- भारत संपर्क| सपेरा भूल गया था सांप, किया गया रेस्क्यू- भारत संपर्क| तालापारा में अशांति फैलाने वालों पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क