सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बंगाली स्कूल में…- भारत संपर्क



हरी-भरी धरती ही जीवन की असली पहचान है।
पेड़-पौधे न केवल हमारे वातावरण को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि जीवन के हर पहलू में संतुलन बनाए रखते हैं।
आज बढ़ते प्रदूषण और बदलते मौसम में पौधारोपण का महत्व और भी बढ़ गया है इसीलिए, हमें प्रकृति को संवारने की इस जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाना चाहिए। इसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सामाजिक और जन कल्याणकारी संस्था सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर द्वारा मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेलवे क्षेत्र स्थित बंगाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में वृक्षारोपण के तहत विभिन्न फलदार और छायादार पौधे लगाए गए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया ।

इस अवसर पर बेंगोली एसोसिएशन के महासचिव देवाशीष लालटू घोष, पार्थो साहा विद्यालय सचिव, उत्तम डे पूजा सचिव, डॉक्टर पीयूष कांति प्राचार्य, आशीष डे शिक्षक ,उत्तम चक्रवर्ती ,श्रीमती के श्रीदेवी ,श्रीमती रितु लहरे ,श्रीमती योगिता यादव, श्रीमती ममता विश्वकर्मा, श्रीमती राजश्री जाधव ,श्रीमती ज्योति रेड्डी, श्रीमती अनीता साहू, श्रीमती मधुमिता चटर्जी ,संजू यादव के अलावा सवेरे एक नई किरण वेलफेयर सोसायटी से शशी मिश्रा ,सतीश सिंह ,शारदा मिश्रा, रीना चक्रवर्ती, गीत सिंह, स्वास्तिका विश्वास,मनोहर पटेल ,पंकज पटेल मनीष सूर्यवंशी, आदित्य रजक आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 10