गलत इलाज से दो बच्चों की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर हुआ…- भारत संपर्क


क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में सरकारी और निजी अस्पताल मौजूद होने के बावजूद आज भी ग्रामीण झोलाछाप चिकित्सको पर ही भरोसा करते हैं और इस कारण से कई बार उन्हें जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला बेलगहना क्षेत्र में आया है, जहां झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से दो बच्चों की मौत हो गई। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले साल 17 जुलाई को करवा निवासी जब्बार अली ने ग्राम टेंगनमाडा के झोलाछाप डॉक्टर चिंटू गुप्ता के पास अपने बच्चों का इलाज कराया था। गलत इलाज के चलते उनके पुत्र 13 वर्षीय इरफान अली और 14 वर्षीय इमरान अली की मौत हो गई, जिसकी रिपोर्ट बेलगहना चौकी में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर आरोपो को सही पाया। इसके बाद बिना किसी डिग्री और चिकित्सा लाइसेंस के इलाज करने और उस इलाज से बच्चों की मौत होने पर बीएनएस की धारा 105 के तहत अपराध पंजीकृत करते हुए झोलाछाप डॉक्टर टेंगनमाड़ा, करवा बेलगहना निवासी दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
Post Views: 2
