भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच लेकर आ गई बड़ी सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी में … – भारत संपर्क

0
भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच लेकर आ गई बड़ी सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी में … – भारत संपर्क

नेटफ्लिक्स पर भारत-पाक क्रिकेट को लेकर सीरीज (Photo: J. Conrad Williams, Jr./Newsday RM via Getty Images)
23 फरवरी का इंतजार क्यों करना? क्यों करना दुबई में मजमां लगने का इंतजार? जब चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाली उस टक्कर से पहले ही आ गई भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच समेटे बड़ी सीरीज. जी हां, इस सीरीज का लुत्फ आप 7 फरवरी से ही उठा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वन्दी देशों के बीच ऐसी कौन सी सीरीज शुरू हो गई? तो ऐसी कोई सीरीज मैदान पर शुरू नहीं हुई है. बल्कि ये तो दोनों मुल्कों के बीच हुई क्रिकेट टक्कर से जुड़ी किस्से और कहानियों की सीरीज है.
नेटफ्लिक्स पर देखिए भारत-पाकिस्तान की टक्कर
अब सवाल है कि इस सीरीज को कहां देखा जाए? कैसे देखा जाए? और, कब देखा जाए? तो इन सारे सवालों का एक जवाब है नेटफ्लिक्स, जहां इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है. आप चाहें तो एक बार में ही पूरा देख सकते हैं और अगर समय का अभाव हो तो टुकड़ों में भी देख सकते हैं. वैसे इस सीरीज में रोमांच वैसा ही है, जैसा क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों की भिड़ंत में दिखता है.
ये भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान के रोमांच की कहानी, क्रिकेटरों की जुबानी
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट घमासान को लेकर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज में दोनों देशों के कई बड़े क्रिकेटर्स अपनी जुबानी कहानी बयां कर रहे हैं. ऐसे क्रिकेटरों में भारत से सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन जैसे क्रिकेटर शामिल हैं, तो पाकिस्तान की ओर से रमीज राजा, वकार, शोएब अख्तर जैसे बड़े नाम हैं.

भारत-पाक से बड़ा कोई घमासान नहीं
नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज में क्रिकेटरों का यही मानना रहा है कि भारत-पाकिस्तान से बढ़कर क्रिकेट के मैदान पर कोई बड़ा मुकाबला नहीं. अश्विन ने कहा कि एशेज जरूर है मगर भारत-पाकिस्तान उससे भी बढ़कर है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत VS पाकिस्तान
ICC टूर्नामेंट में ज्यादातर भारत का पाकिस्तान पर दबदबा है. लेकिन, सिर्फ अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो पाकिस्तान एक कदम आगे दिखता है. चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 5 बार दोनों टकराए हैं, जिसमें 3 बार पाकिस्तान और 2 बार भारत जीता है. इस बार 23 फरवरी को टीम इंडिया, पाकिस्तान से हिसाब बराबर करना चाहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशे की हालत में स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, लोगों ने किया सवाल तो कहा-‘छुट्टी…| *शिशुनगरी कार्यक्रम का आयोजन:-शिशुशिक्षा के बारे में अभियज्ञता पर अभिभावकों…- भारत संपर्क| भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच लेकर आ गई बड़ी सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी में … – भारत संपर्क| Valentine Sale Offer: वैलेंटाइन वीक में अमेजन और इन प्लेटफॉर्म पर मिल रहा तगड़ा… – भारत संपर्क| विश्व शांति के लिए बुद्ध के संदेश प्रासंगिक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …