रिश्तेदारी का भरोसा तोड़कर 1 करोड़ की ठगी, कोर्ट केस में…- भारत संपर्क

0
रिश्तेदारी का भरोसा तोड़कर 1 करोड़ की ठगी, कोर्ट केस में…- भारत संपर्क

बिलासपुर। हाई कोर्ट में चल रहे तलाक के केस में सहयोग का भरोसा देकर रिश्तेदारों ने महिला से एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली। कोर्ट का फैसला आने के बाद जब महिला ने रकम वापस मांगी, तो रिश्तेदारों ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता की बेटी की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

सरकंडा जोरापारा निवासी शिल्पी श्रीवास्तव (37) अपनी मां के साथ रहती हैं। 2012 में उनकी शादी दिल्ली निवासी वरुण गोपाल से हुई थी, लेकिन आपसी विवाद के चलते मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया। इसी दौरान वरुण के रिश्तेदार अमित दीवान और स्वाति गोपाल ने कोर्ट केस में मदद का भरोसा दिलाकर शिल्पी और उनकी मां से अच्छे संबंध बना लिए।

2018 से 2021 के बीच इन दोनों ने अलग-अलग बहानों से एक करोड़ रुपये उधार ले लिए। जब शिल्पी ने उधारी की राशि के एग्रीमेंट की मांग की, तो आरोपियों ने सिर्फ 10 लाख रुपये लौटाए। बाद में दिल्ली में एक एग्रीमेंट तैयार किया गया, जिसमें खेत बेचकर रकम लौटाने और चेक देने की बात कही गई।

कोर्ट केस का फैसला शिल्पी के पक्ष में आने के बाद दोनों ने मिलकर उसे धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर महिला ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अमित दीवान और स्वाति गोपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क| Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…| राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| जनचौपाल लगाकर ग्रामों में पीएम आवास के हितग्राहियों से किया…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क