चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला बदमाश पुलिस के शिकंजे में,…- भारत संपर्क


बिलासपुर। थाना सिविल लाईन पुलिस ने गुरुवार को एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जो राजीव गांधी चौक के पास चाकू लहराकर आमजन में दहशत फैला रहा था। आरोपी लोकेश कारे उर्फ लल्लन (26 वर्ष), निवासी राजीव गांधी चौक के पास, बिलासपुर को मौके पर ही धर दबोचा गया।
घटना दिनांक 04 अप्रैल 2025 की है, जब पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लेकर राहगीरों को डरा धमका रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लोकेश कारे उर्फ लल्लन बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
बिलासपुर पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है।
Post Views: 11