पुजारी की हत्या से परसाकापा में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी- भारत संपर्क

0
पुजारी की हत्या से परसाकापा में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी- भारत संपर्क






टेकचंद

तखतपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसाकापा में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (पुत्र राजकुमार पाठक, निवासी परसाकापा) की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना का खुलासा सुबह लगभग 6 बजे हुआ, जब मृतक की मां रोजाना की तरह मंदिर पहुँचीं। वहां उन्होंने अपने बेटे का रक्तरंजित शव देखा तो दहशत में आकर शोर मचा दिया। देखते ही देखते गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

सूचना पर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद एसडीओपी नूपुर उपाध्याय भी पुलिस बल के साथ परसाकापा पहुँचीं और पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया। शुरुआती जांच में हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने कहा कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई, इसे लेकर कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक पुजारी शांत स्वभाव का था और रोजाना मंदिर में पूजा-अर्चना करता था। अचानक हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जांच तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह घटना न सिर्फ गांव बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खान परिवार ने गणपति बप्पा को दी विदाई, सलमान ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक – भारत संपर्क| Teacher’s Day Gift Ideas 2025: टीचर्स के लिए अफोर्डेबल गिफ्ट आइडिया, देखते ही…| दो साल से फरार गुण्डा बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क| मोदी के माता जी के अपमान पर भाजपा करेगी पलटवार, युवामोर्चा…- भारत संपर्क| Success Story of IAS Pushpa Lata: नौकरी के साथ की बच्चे की परवरिश और परिवार भी…