भाजपा प्रत्याशी ने आदिवासीयों को लेकर जाति सूचक बात कहने पर…- भारत संपर्क
भाजपा प्रत्याशी ने आदिवासीयों को लेकर जाति सूचक बात कहने पर हुआ बावल, प्रत्याशी के खिलाफ थाना में F.i.R दर्ज
कोरबा। जिले अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी पवन अग्रवाल के खिलाफ कटघोरा थाना जिला कोरबा में एफआईआर दर्ज किया गया है। टीआई डीके तिवारी ने कहा कि बहादुर कोर्राम की शिकायत पर पवन अग्रवाल के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम 1989 की धारा 3(1)द के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वही बता दें कि कटघोरा के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय सभा कक्ष में शुक्रवार को जानकारी देते वक्त कांग्रेस, बीजेपी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ-साथ अन्य दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति रही। वही इनके बीच जब EVM से मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था। तभी नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 6 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पवन अग्रवाल के द्वारा अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए कहा है। वही यह सुनते ही वहा उपस्थित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और इस बात को लेकर काफी हंगामा शुरू हो गया। वही अंततः एसडीएम (रिटर्निंग ऑफिसर) को प्रशिक्षण रोकना पड़ गया। इस मसले को लेकर जिले के आदिवासी समाज, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खासा रोष व्याप्त है।